170 से अधिक जोड़ों ने लिए सात फेरे, 7 दिवसीय शिवरीनारायण महोत्सव की शुरुआत

170 से अधिक जोड़ों ने लिए सात फेरे, 7 दिवसीय शिवरीनारायण महोत्सव की शुरुआत

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

जांजगीर-चाम्पा । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शिवरीनारायण में 170 से अधिक जोड़ों की शादी कराई गई। यहां युवा जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए महिला व बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया भी पहुंची। इस दौरान पूर्व विधायक राजेश्री रामसुंदर दास एव कलेक्टर नीरज बनसोड़ भी मौजूद थे।  वर-वधु पक्ष के रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में यहां भीड़ जुटी।

ये भी पढ़े- बेकाबू ट्रक ने बारातियों को रौंदा, दूल्हे सहित 15 की मौके पर मौत, क…

इसी परिसर में 7 दिवसीय शिवरीनारायण महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है। मंत्री अनिला भेड़िया, महोत्सव में भी शामिल हुई। मीडिया से बात करते मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि गरीब बेटियों की शादी, सरकार करा रही है, बेटियों की शादी में शामिल होकर उन्हें आशीर्वाद देना बड़ा पल है। शिवरीनारायण महोत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ऐसी परपंराओं को बंद कर दिया था। कांग्रेस की सरकार ने इसे आगे बढ़ाने का काम किया है, जो आगे भी जारी रहेगा।