आइस फैक्ट्री में निगम की दबिश, उल्टे पैर भागा मालिक
आइस फैक्ट्री में निगम की दबिश, उल्टे पैर भागा मालिक
रायपुर। आज नगर निगम की टीम ने शहर के चंगोराभाठा क्षेत्र स्थित शिव आइस फैक्ट्री पर छापेमारी की कार्रवाई की। निगम की टीम को देख फैक्ट्री मालिक पहले ही मौके से भाग खड़ा हुआ। जब निगम की टीम ने जब अपनी कार्रवाई शुरू की तो फैक्ट्री में फैली गंदगी को देखकर उनके होश उठ गए। आइस फैक्ट्री में जंग लगे सांचों में बर्फ तैयार किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें – बीजापुर में 7 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में असलहा बरामद
गंदगी के बीच बन रहे बर्फ को बाजार में जाने से रोकने के लिए निगम अधिकारियों फैक्ट्री को मौके पर ही सील कर दिया। आपको बता दें कि शहर में पीलिया का कहर जारी है जैसे फैलने से रोकने के लिए निगम लगातर इस तरह की इस तरह की कार्रवाई कर रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



