नान घोटाला, रजनेश सिंह की याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट की सिंगल बेंच का इंकार

नान घोटाला, रजनेश सिंह की याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट की सिंगल बेंच का इंकार

  •  
  • Publish Date - March 18, 2019 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

बिलासपुर। बहुचर्चित नान घोटाले मामले में दायर एसपी एसपी रजनेश सिंह की याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने इंकार कर दिया है। हाईकोर्ट के जस्टिस संजय के अग्रवाल की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई से इंकार किया है।

अब इस याचिका पर हाईकोर्ट की किसी अन्य बेंच में सुनवाई होगी लेकिन तारीख अभी तय नहीं हुई है। बता दें कि एसपी रजनेश सिंह ने खुद पर हुई FIR और SIT के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। वहीं डीएसपी आरके दुबे ने दबावपूर्वक शिकायत लिखवाने का आरोप लगाया था। वहीं नान घोटाले की जांच पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने एक अलग याचिका दायर की हुई है।

यह भी पढ़ें : चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, ले जाया जा रहा था नक्सलियों के लिए 

कौशिक की याचिका पर पिछले हफ्ते हुई सुनवाई में छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता पी चिदंबरम ने पैरवी की थी। जबकि याचिकाकर्ता नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की तरफ से अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने पैरवी की थी।