BSP में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर NSUI का हल्ला बोल, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कही ये बात

BSP में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर NSUI का हल्ला बोल, प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भिलाई: बीएसपी में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने हल्ला बोला। सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोलते हुए बीएसपी का घेराव किया।

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को असम चुनाव में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी ने बनाया स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य

इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दो जगह बैरिकेट लगा रखे थे, लेकिन प्रदर्शनकारी पहला बैरिकेट तोड़ने में कामयाब हो गए। जैसे ही वे दूसरे बैरिकेट के पास पहुंचे तो प्रशासन ने पानी के बौछार कर उन्हें रोक दिया। पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Read More: 10वीं कक्षा के छात्र ने किया चैलेंज, तो राहुल गांधी ने 9 सेकंड में लगाए 13 पुशअप्स

इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने बताया कि बीएसपी में स्थानीय युवाओं को रोजगार का मौका नहीं मिल पा रहा है, जबकि बीएसपी को नियमतः स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देनी चहिए। उन्होंने कहा कि हालांकि राज्य में हमारी सरकार है, लेकिन बीएसपी राज्य सरकार के अधीन नहीं है।

Read More: स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 31 मार्च तक करें आवेदन