मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 4 हजार 790, 24 घंटे में सामने आए 195 नए मरीज

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 4 हजार 790, 24 घंटे में सामने आए 195 नए मरीज

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 04:08 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में सामने 195 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 4 हजार 790 हो गया है। वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 2 हजार 232 ​है।

Read More News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, 6 एयरपोर्ट्स की होगी नीलामी, PPP मॉडल से 

आज राजधानी भोपाल में कोरोना के 28 पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके बाद राजधानी में संक्रमितों की संख्या 954 हो गया। वहीं इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। यहां कुल आंकड़ा 2 हजार 378 है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि प्रदेश में ठीक होने वालों मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 315 हो गया है। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 243 की मौत हो चुकी है।

Read More News: छत्तीसगढ़ में एक और कोरोना संक्रमित की पुष्टि, अब तक 67 मरीजों की पुष्टि, एक्टिव केस हुआ 

उज्जैन में आज 12 नए केस मिले हैं। जिले में अब कुल संख्या 296 हो गई है। खंडवा में आज 15 नए मामले सामने आए हैं। जिसके चलते जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 हो गया है। वहीं प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में कोरना संक्रमण के कुल आंकड़े 175 है।

Read More News: अब 18 मई को जारी होगा CBSE 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल