किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट, शिवराज ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट, शिवराज ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप

  •  
  • Publish Date - July 9, 2019 / 07:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा के मानसून सत्र में मंगलवार को शून्यकाल में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कर्ज माफी का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर सदन में जोरदार हंगामा भी हुआ । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा व्यवस्था से ऊपर व्यवस्था नहीं होना चाहिए । इस पर बीजेपी ने किया सदन से वॉक आउट किया। सदन से बाहर निकलने के बाद बीजेपी विधायकों ने विधानसभा परिसर में जमकर नारेबाजी की। विपक्ष ने कांग्रेस के चुनाव पूर्व वचन पत्र को लेकर सत्तापक्ष को घेरा।

ये भी पढ़ें- पांच रूपए में गरीबों का पेट भरने वाली दीनदयाल रसोई योजना बंद, पूर्व सीएम ने कहा

मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में सरकार पर जोरदार हहमला बोलते हुए कई आरोप लगाए। शिवराज ने कहा कि सरकार औने- पौने दाम में किसानों की फसल खरीद रही है। इस सरकार से निराश होकर किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- नक्सल सहयोगी दंपति एटीएस के हत्थे चढ़ा, भोपाल के शाहपुरा में ​पहचान  

शिवराज ने सरकार को चेतावनी भी दी, शिवराज ने कहा कि कर्ज माफ करो नहीं तो सदन नही चलने देंगे । सरकार के खिलाफ बीजेपी सड़क पर उतरेगी। शिवराज सिंह ने कहा कि 7 महीने हो गए लेकिन कर्ज़ माफ नहीं हुआ है।
किसानों के साथ धोखा किया गया है । ऊंट के मुंह मे जीरा जैसा प्रावधान किया है। आज सरकार की नजरों में आज किसान डिफाल्टर हो गए है। बैंक उनसे तकाजा कर रहे हैं। फसलों की खरीदी नहीं हुई है और ना ही बोनस मिला है। किसानों को
चारों तरफ से केवल तबाही मिली है । किसान साहूकारों से कर्ज लेने को मजबूर है । हमने चर्चा की मांग की तो सरकार नहीं मानी इसलिए हमने वॉक आउट किया है। हम सरकार को चेतावनी देते हैं किसानों की समस्या का समाधान करें,
अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सड़क पर उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- विधानसभा में आज हंगामे के आसार, भाजपा ने अपने विधायकों को गैरहा​जिर नहीं रहने का सुनाया

सदन में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि सरकार किसान मर्ज माफी पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है । सरकार टालमटोल कर रही है। प्रदेश में बारिश विलंब से हुई है, ऐसे में किसानों को जो सहायता मिलनी थी वो नहीं मिली है। भार्गव ने कहा कि मुझे लगता है इस बार किसान बोनी भी नहीं कर पायेगा। ये सरकार की घोर असफलता है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g3hPpkbY1bQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>