पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- केंद्र सरकार को आज मालूम हुई मनरेगा की जरूरत, स्वीकार करें सार्थकता

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- केंद्र सरकार को आज मालूम हुई मनरेगा की जरूरत, स्वीकार करें सार्थकता

पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पीएम मोदी को घेरा, कहा- केंद्र सरकार को आज मालूम हुई मनरेगा की जरूरत, स्वीकार करें सार्थकता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: May 17, 2020 12:49 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मनरेगा के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार किया है। मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि मोदी सरकार को आज मनरेगा की जरूरत मालूम हुई है, उन्हें मनरेगा की सार्थकता को स्वीकार करना चाहिए। बता दें कि संकट के सयम में छत्तीसगढ़ सरकार ने मनरेगा के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को रोजगार दिया है। लॉक-डाउन के मौजूदा दौर में इसने न केवल उनकी रोजगार की चिंता दूर की है, बल्कि विपरीत परिस्थितियों में परिवार के भरण-पोषण के लिए आर्थिक संबल भी प्रदान किया है।

Read More: देश में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 14 दिन का होगा लॉकडाउन 4, राज्यों को निर्देश जारी

मनरेगा के तहत प्रदेश में सामुदायिक और व्यक्तिमूलक आजीवन संवर्धन के कार्यों के तहत जल संरक्षण, कृषि, उद्यानिकी और पशुपालन को मजबूत करने विविध परिसंपत्तियों का निर्माण किया जा रहा है। इन कार्यों में अभी सीधे रोजगार के साथ ही मनरेगा के तहत निर्मित हो रही परिसंपत्तियों से भविष्य में जीविकोपार्जन के बेहतर संसाधन मिलेंगे।

 ⁠

Read More: 31 मई तक बंद रहेंगी ये दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया टोटल लॉकडाउन का आदेश

बस्तर में 31397 ग्रामीणों को रोजगार
बस्तर जिले में भी मनरेगा कार्य जोरों पर है। वहां संचालित विभिन्न कार्यों में अभी 31 हजार 397 श्रमिक काम कर रहे हैं। कार्यस्थलों पर सवेरे पांच बजे से ही श्रमिकों की चहल-पहल शुरू हो जाती है। सुबह पांच से आठ बजे के बीच ये अपने-अपने हिस्से का काम खत्म कर धूप तेज होने के पहले ही घर लौट आते हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए मजदूर मुंह ढंकने के लिए मास्क या गमछा का इस्तेमाल कर रहे हैं। परस्पर शारीरिक दूरी बनाए रखने के दिशा-निर्देशों के पालन के साथ ही सभी कार्यस्थलों पर साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था की गई है।

Read More: नेता प्रतिपक्ष बोले, ‘न्याय योजना किसानों के लिए बनी अन्याय योजना’, धान-मक्का-गन्ना पर सरकार को घेरा..देखिए


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"