पेट्रोल- डीजल के दामों में आज भी दर्ज की गई वृद्धि, कांग्रेस करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

पेट्रोल- डीजल के दामों में आज भी दर्ज की गई वृद्धि, कांग्रेस करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 29, 2020 / 01:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर । पेट्रोल डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है । ईधन के दामों में लगातार वृद्धि के बाद  कांग्रेस सोमवार को सभी ज़िलों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी । रायपुर के राजीव गांधी चौक में कांग्रेसी धरना पर सैकड़ों कांग्रेसी बैठेंगे साथ ही सोशल प्लेटफार्म पर स्पीक ऑन पेट्रोलियम प्राइसेज कैपेंन में लाइव रहेंगे ।

ये भी पढ़ें- शादी से एक दिन पहले युवक के मोबाइल पर आई होने वाली दुल्हन की न्यूड …

इसी तरह कांग्रेसियों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं को साइकिल भेंट भी करेगी ।

ये भी पढ़ें- आज इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता..

पीसीसी संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया की जब से मोदी की सरकार बनी है तब से पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी की मार आम जनता को झेलनी पड़ी है । ऐसे में कांग्रेस पार्टी आम जनता के साथ मिलकर सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेगी ।