Policemen will get cash kit allowance, MP government has fixed the amount

पुलिसकर्मियों को मिलेगा नगद किट भत्ता, MP सरकार ने फिक्स किया राशि, आदेश जारी

पुलिस की समस्त इकाईयों में पु​पुलिस कर्मियों को नगद किट भत्ता दिया जाएगा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : December 3, 2021/9:06 am IST

भोपाल। पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को नकद किट भत्ता की ​राशि तय कर दी है। पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी पत्र के अनुसार पुलिस की समस्त इकाईयों में पुलिस कर्मियों को नगद किट भत्ता दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भिलाई के बचे हुए तीन वार्डों के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, देर रात चली बैठक में नामों पर लगी अंतिम मुहर

राज्य सरकार के जारी पत्र के माध्यम से निर्धारित जीवन अवधि और मापदण्ड के अनुरूप समस्त किट सामग्रियों का उसके जीवन अवधि के आधार पर वार्षिक लागत की गणना की जाकर वार्षिक तौर पर एक मुश्त भुगतान की जाएगी।

यह भी पढ़ें : बिना कर्ज लिए ही किसान बने कर्जदार, बिना आवेदन के फर्जी तरीके से बांटा जा रहा ऋण, किसानों को नही लगी भनक

इस तरह के खबरों के लिए हमारे WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने CLick करें !

 

 
Flowers