8 लोकसभा सीटों पर तैयारी पूरी, मप्र में तीसरे चरण का मतदान रविवार को

8 लोकसभा सीटों पर तैयारी पूरी, मप्र में तीसरे चरण का मतदान रविवार को

  •  
  • Publish Date - May 11, 2019 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव के तहत मध्यप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान रविवार 12 मई को होना है। इसमें 8 लोकसभा सीटों मुरैना भिंड, ग्वालियर ,गुना,सागर विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में वोटिंग होगी। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मतदान सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

तीसरे चरण के चुनाव में 1 करोड़ 44 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 8 लोकसभा सीटोन पर मतदान के लिए 18 हजार 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 4024 संविदनशील और 1720 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने भेजा गंभीर को नोटिस, कहा- 24 घंटे के भीतर मांगे माफी 

उन्होंने बताया कि बूथों पर वेब कैमरे से नजर रखी जाएगी। यदि ईवीएम खराब होने की कहीं से शिकायत आती है तो 30 मिनट में खराब EVM को बदलने की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि 469 महिला मतदान केंद्र और 48 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं।