Lok Sabha Elections 2024: लातूर की मंच से कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बताया किस बात पर चढ़ जाता है शहजादे को बुखार

PM Modi Speech in Latur: लातूर की मंच से कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी, बताया किस बात पर चढ़ जाता है शहजादे को बुखार

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 04:17 PM IST

महाराष्ट्र: PM Modi Speech in Latur देश के 13 राज्यों के 88 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। जिसके बाद अब तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा। दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए धुआंधार प्रचार जारी है। इसी क्रम में आज पीएम मोदी महराष्ट्र दौरे पर है। यहां वे उस्मानाबाद में जनसभा को संबोधित किया। जिसके बाद अब वे लातूर में जनसभा को संबोधित किया।

Read More: मस्जिद में बंदूक लेकर घुसा शख्स, छह नमाज़ियों को मारी गोली, मचा हड़कंप 

PM Modi Speech in Latur इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन रात एक कर रहा है। कांग्रेस पार्टी को पराजय का भय इतना सता रहा है कि AI के द्वारा हमारे चेहरे का उपयोग करके उनकी ‘मोहब्बत की दुकान’ में फेक वीडियो बिकने लगे हैं। वो मोदी की आवाज को और मोदी के भाषण का उपयोग करके नई-नई चीजें गढ़ रहे हैं। मोदी आपका जीवन बदलने के लिए दिन रात एक कर रहा है और ये इंडी अघाड़ी वाले मोदी को बदलने के लिए पूरी शक्ति लगा रहे हैं। जिनके घोटाले मैंने रोके हैं, वो मोदी पर गुस्सा करेंगे, ये बहुत स्वाभाविक है। आजकल ये दिन रात मोदी को गाली देने में लगे हैं। हमारे देश के लोग हमेशा मेहनती और प्रतिभाशाली रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनके सपनों को कुचलने का पाप किया! कांग्रेस ने सिर्फ एक परिवार के बारे में सोचा, लेकिन मोदी भारत के हर परिवार के बारे में सोचते हैं।

Read More: Mouni Roy Hot Photo: गोल्डन ड्रेस में सोने सी चमकती नजर आईं बॉलीवुड की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, देखें प्रिटी तस्वीरें… 

युवा ओलंपिक का सपना

लातूर में जनसभा को संबाधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “मेरा सपना है कि 2029 में युवा ओलंपिक हिंदुस्तान में हो और 2036 में भारत में ओलंपिक का खेल हो।”

मोदी के आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि ” 2014 के पहले का समय याद कीजिए… किसी मेले में या कहीं भी अगर भीड़ जमा हो रही होती थी, तो अनाउंस होता था कि लावारिस चीजों से दूर रहो और पुलिस को जानकारी दो, क्योंकि उसमें बम हो सकता है। पूरे देश में 24 घंटे हर महत्वपूर्ण जगह पर ये सूचना दी जाती थी। मोदी के आने के बाद कहां गईं ये लावारिस चीजें?’

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस की नजर सिर्फ आपकी वर्तमान कमाई पर ही नहीं है, आप जो संपत्ति अपने बच्चों के लिए जोड़ रहे हैं, उस पर भी कांग्रेस गिद्ध नजर लगाकर बैठी हुई है..”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि “मैं जब एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करता हूं तो कांग्रेस के शाहजादे को बुखार चढ़ जाता है। वो लोग कहते हैं कि मोदी एक भारत की बात क्यों करता है, भारत को खंड-खंड में देखने वाले लोग पीएम पद को भी खंड-खंड में बांटना चाहते हैं। 5 साल में 5 पीएम का इनकी योजना है यानी बारी-बारी देश को लूटना की योजना।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो