उज्जैन । महिदपुर में लॉक डाउन के दौरान चिंताजनक तस्वीर सामने आई हैं। दरअसल यहां कुछ जनप्रतिनिधियों ने कोरोना वारियर्स का स्वागत और सम्मान के नाम पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जुलूस निकाला । हालांकि यह जुलूस कोरोना वारियर्स के सम्मान में था लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी गईं।
ये भी पढ़ें- सीआरपीएफ के 68 और जवानों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, CRPF में संक्रमितों…
उज्जैन के मेहतपुर में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव की मौत हो चुकी है, प्रशासन ने महिदपुर को लॉकडाउन लगाया हुआ है, बावजूद इसके यहां लोगों ने लापरवाही पूर्वक कोरोना वारियर्स का सम्मान समारोह रखा और सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए ।
ये भी पढ़ें- 4 से 17 मई तक पूरे देश में लागू किया गया लॉक डाउन 3.0, जानिए इस दौर…
पुलिस भी यहां मौजूद रही, कोरोना वारियर्स के सम्मान में बड़ा जुलूस निकाला गया। लॉकडाउन के सभी नियमों को ताक में रखकर जनप्रतिनिधि जुलूस में शामिल हुए। बता दें कि आज की स्थिति में इन वारियर्स का ख्याल रखना सबसे ज्यादा जरूरी है,ये लोग यह अपने परिवार को छोड़ हमारे सेवा में लगे हुए हैं। ऐसे में भीड़ में इनको लेकर जाना और इस प्रकार के आयोजन करना हालात को बिगाड़ने के समान है।