पुलवामा हमला: कैट के आह्वान पर आज भारत बंद, व्यापारिक संगठनों ने दिया बंद को समर्थन

पुलवामा हमला: कैट के आह्वान पर आज भारत बंद, व्यापारिक संगठनों ने दिया बंद को समर्थन

  •  
  • Publish Date - February 18, 2019 / 02:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर । जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद सैनिकों की याद में आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। कैट के आह्वान पर होने वाले बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी होगा। चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित पूरे प्रदेश के व्यापारिक संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है। जिसके तहत आज दोपहर एक बजे तक व्यापारी अपना कारोबार बंद रखेंगे।

ये भी पढ़ें- पुलवामा आतंकी हमला, पत्थरबाजी और लश्कर की मदद के आरोप में छह बार

बंद के दौरान दवा, पेट्रोल पंप, दूध एवं फल जैसी आपातकालीन सेवाओं को अलग रखा गया है। साथ ही प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज भी खुले रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार राठी ने बताया कि आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे नगर घडी चौक में एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी समेत पूरे शहर के व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।