रेलवे ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान, यात्रियों से वसूले 1 लाख 3 हजार

रेलवे ने चलाया टिकट चेकिंग अभियान, यात्रियों से वसूले 1 लाख 3 हजार

  •  
  • Publish Date - October 21, 2019 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल ने आज टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे ने अलग—अलग मामलों में सैकड़ों यात्रियों से 1 लाख तीन हजार 845 रुपए वसूले। आपको बता दें कि रेलवे समय—समय पर अभियान चलाकर यह कार्रवाई करती हैै।

यह भी पढ़ें- राज्यपाल से भाजपा नेता की शिकायत, आदिवासियों ने भूमि अधिग्रहण के ना..

रेलवे ने 20 अक्टूबर को टिकट चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 41 मामलों से 27,255 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ, वही अनियमित टिकट के 110 मामलों से 51,530 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ, अनबुकड़ लगेज के 250 मामलों से 25,060 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ कुल 401 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 1,03,845 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया ,इस टिकट चेकिंग अभियान में 26 -टीटीई, 01-रेलवे सुरक्षा बल द्वारा 06 लोकल एवं लगभग 22 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई। वहीं, रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वह टिकट लेकर यात्रा करें।

यह भी पढ़ें- चुनावी शोरगुल के बीच भाजपा जिलाध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी,…

रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है, साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे एवं अपनी सुखद यात्रा करें।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/QoXS_8kFA8c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>