स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में रायपुर को जबरदस्त बढ़त, 149वें स्थान से पहुंचा 41वें पायदान पर

स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में रायपुर को जबरदस्त बढ़त, 149वें स्थान से पहुंचा 41वें पायदान पर

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 07:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में रायपुर नगर निगम को जबरदस्त बढ़त मिली है। रायपुर को देशभर में 41वां स्थान मिला है। रायपुर पिछली बार 149वें पायदान पर था। 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में तेजी से विकास करने वाले रायपुर का स्थान पहला है। स्वच्छता अवार्ड की घोषणा आज (बुधवार) को दिल्ली में राष्ट्रपति ने की।

स्व्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने तीसरी बार पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का अवार्ड मिला है। बता दें कि 2 साल पहले रायपुर का रैंक 139वां था। जबकि पिछले साल 10 पायदान फिसल कर 149 पहुंच गया था। इस बार रायपुर 41वें नंबर पर आया है।

यह भी पढ़ें : राजकोट के हीरासर में बनेगा नया एयरपोर्ट, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को 648 करोड़ का मिला कॉन्‍ट्रैक्‍ट 

गौरतलब है कि पिछले साल महापौर ने आरोप लगाया था कि भाजपा के मंत्रियों ने जानबूझकर रायपुर की रैंक पीछे करवा दी थी ताकि कांग्रेस की बदनामी हो। उनका यह भी आरोप था कि बिलासपुर को जबरिया अवार्ड दिया गया था।