वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची पूर्व महापौर किरणमयी नायक, किया मताधिकार का प्रयोग

वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची पूर्व महापौर किरणमयी नायक, किया मताधिकार का प्रयोग

वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची पूर्व महापौर किरणमयी नायक, किया मताधिकार का प्रयोग
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: December 21, 2019 3:55 am IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए पूरे प्रदेश में मतदान सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। रायपुर नगर निगम की पूर्व महापौर किरणमयी नायक मतदान केंद्र पहुंची और अपने म​ताधिकार का प्रयोग किया।

Read More: मतदाता परिचय पत्र के अलावा ये 18 प्रकार के दस्तावेज भी वोटिंग के लिए हैं मान्य.. देखिए

इससे पहले रायपुर कलेक्टर एस भारती दासन ने भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने आम लोगों की तरह लाइन पर खड़े होकर मतदान किया। कलेक्टर भारती दासन वोट डालने अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे।

 ⁠

Read More: रायपुर के वार्ड क्रमांक 70 और 30 में सामने आई मतदान कर्मियों की लापरवाही, फर्जी मतदान की आशंका

फर्जी मतदान की आशंका
मतदान शुरू होते ही मतदान दलों की लापरवाही सामने आने लगी है। बताया जा रहा है कि मतदान कर्मियों द्वारा रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 70 और 30 पर लापरवाही की जा रही है। बताया जा रहा है कि यहां आईडी प्रूफ की जांच किए बिना ही मतदान करवाया जा रहा है। लोगों ने फर्जी मतदान की आशंका जताई है।

Read More: 151 नगरीय निकायों के लिए आज सुबह 8 बजे से डाले जाएंगे वोट, 40 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

बता दें कि आज पूरे प्रदेश के आम निर्वाचन वाले 151 और उपनिर्वाचन वाले दो नगरीय निकायों मतदान होना है। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी कर ली है। सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मतदान के लिए पूरे प्रदेश में 27 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 40 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Read More: चुनाव के पहले राजधानी में इन जगहों से पकड़ी गई अवैध शराब, लोगों की सूचना पर कार्रवाई


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"