राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के ​शिकार, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए पैसे

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम हुए साइबर ठगी के ​शिकार, क्रेडिट कार्ड रिन्यूअल के नाम पर खाते से उड़ाए पैसे

  •  
  • Publish Date - June 10, 2021 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में साइबर ठगी का मामला तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना एटीएम और साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि ठगों ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम को ठगी का शिकार बनाया है।

Read More: सरकार और संगठन में अपनी हिस्सेदारी से नाखुश हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया? मध्यप्रदेश दौरे को लेकर गरमाई सियासत

मिली जानकारी के अनुसार 1 साल पूर्व बंद हुए क्रेडिट कार्ड को खुद रिन्यूअल करने के नाम ठगों ने राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम खाते से 36 हजार रुपए ठग लिए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने US डॉलर की शक्ल में खाते से पैसे निकाले हैं। फिलहाल मामले में तेलीबांधा थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Read More: साथी को अगवा कर नक्सली देने वाले थे मौत की सजा, रात में चकमा देकर थाने पहुंचा आत्मसमर्पित नक्सली