राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बीजेपी पदाधिकारियों से की चर्चा, जरूरतमंदों को राशन, भोजन, दवाइयां, पहुंचाने की अपील की

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बीजेपी पदाधिकारियों से की चर्चा, जरूरतमंदों को राशन, भोजन, दवाइयां, पहुंचाने की अपील की

राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने बीजेपी पदाधिकारियों से की चर्चा, जरूरतमंदों को राशन, भोजन, दवाइयां, पहुंचाने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: April 24, 2020 11:06 am IST

रायपुर। भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद रामविचार नेताम ने सरगुजा संभाग के जिला सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरिया जिला के अध्यक्षों, पदाधिकारियों पूर्व विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और सभी मोर्चा के पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। उन्होंने संगठन द्वारा इस महामारी में लोगों के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

Read More News: राजस्थान में कोरोना के 36 नए केस और सामने आए, 2000 पहुंची पॉजिटिव मरीजों की संख्या

कहा कि इस लॉकडाउन में सभी सक्रियता से कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। नेताम ने जिला के दूर-दराज के क्षेत्रों में कम्युनिकेशन बढ़ाने एवं आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने तथा सब लोगों को इसके लिए प्रेरित करने के लिए सभी को निर्देश दिए हैं।

 ⁠

नेताम ने सभी को अवगत कराया कि आरोग्य सेतु में पूरे विस्तार से सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए हैं, और सभी को इस एप से जोड़ने का कार्य किया जाना है। सभी पदाधिकारियों को शक्ति केंद्र तक संपर्क कर इस संबंध में जानकारी दी जाए।

Read More News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से करेंगे बात

कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नेताम ने सभी लोगों से आर्थिक स्थिति से परेशान और लॉकडाउन के चलते अन्य राज्यों के मजदूरों तक राशन पहुंचाने, भोजन करवाने एवं उनकी हरसंभव मदद करने के लिए भी आग्रह किया। नेताम ने सभी को इस संकट के समय प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशानुसार सप्तपदी को बढ़ावा देने के साथ साथ कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उन्हें धन्यवाद देने को कहा है। वहीं पीएम केयर्स फंड में 40 लोगों से न्यूनतम 100 रुपए का अंशदान कराने की अपील भी की।

Read More News:  देशभर में बीते 24 घंटे में मिले 1684 नए मामले, 37 ने तोड़ा दम, 23077 हुई पॉजिटिव मरीजों की संख्या

इस दौरान भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक शायम बिहारी जैसवाल, चम्पादेवी पावले, सिद्नाथ पैकरा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंहदेव, भारत सिंह सिसोदिया, ज़िला सरगुजा अध्यक्ष अखिलेश सोनी, सूरजपुर ज़िला अध्यक्ष रामकृपाल साहू, ज़िला भाजपा बलरामपुर अध्यक्ष शिवनाथ यादव, जिला कोरिया अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जैसवाल समेत अन्य 70 पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read More News: पंचायती राज दिवस के अवसर पर PM मोदी ने लॉन्च ​किया ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल ऐप, देशभर के सरपंचों से किया संवाद


लेखक के बारे में