कोरोना मरीज मिलने के बाद देवपुरी और रामसागर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 17 मामले आए सामने

कोरोना मरीज मिलने के बाद देवपुरी और रामसागर पारा कंटेनमेंट जोन घोषित, अब तक 17 मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - June 4, 2020 / 06:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। वहीं कोरोना मरीज मिलने के बाद राजधानी रायपुर के देवपुरी और रामसागर पारा इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बता दें कि राजधानी रायपुर में अब तक 17 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।

Read More: 8 जून से मंदिर तो खुलेंगे, लेकिन भक्तों को प्रसाद देने पर होगी मनाही, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 78988 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 75519 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 771 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2698 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 की मौत हो चुकी है। वहीं 565 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, मध्यप्रदेश में आज सामने आए 174 नए केस, अब 2 हजार 748 एक्टिव केस