प्रदेश में प्रवेश करते ही बागी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद ही होगी राजधानी में एंट्री | Rebel MLAs will have corona test as soon as they enter the state Entry will be done in the capital only after health screening

प्रदेश में प्रवेश करते ही बागी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद ही होगी राजधानी में एंट्री

प्रदेश में प्रवेश करते ही बागी विधायकों का होगा कोरोना टेस्ट, हेल्थ स्क्रीनिंग के बाद ही होगी राजधानी में एंट्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : March 14, 2020/7:18 am IST

भोपाल । कोरोना पर मध्यप्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – 16 साल बाद HIV से लड़ रहा शख्स हो गया पूरी तरह ठीक, अब नाम किया सार…

वहीं कर्नाटक से आने वाले विधायकों की हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। बेंगलुरू में सभी विधायक ऐतिहातन मास्क लगा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें – पीएफआई के अध्यक्ष परवेज और सचिव इलियास गिरफ्तार, शाहीन बाग प्रदर्शन…

जानकारी के मुताबिक बागी विधायक शनिवार शाम को भोपाल आ सकते हैं, कमलनाथ सरकार का दावा है कि पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले कई विधायकों को बीजेपी ने जर्बदस्ती बंधक बनाकर रखा है।

ये भी पढ़ें – सचिन पायलट ने सिंधिया की विदाई को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, ट्वीट कर का…

कोरोना से देशभर में फिलहाल 83 लोग पीड़ित हैं। 66 भारतीय, 17 विदेशी सबसे ज्यादा केरल में 19, महाराष्ट्र में 14, यूपी में11, दिल्ली में 7 ,कर्नाटक में 6 मध्यप्रदेश – छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है। 10 लोग पूर्ण स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना के कारण 2 वृद्धों की मौत हुई है।
कोरोना के मामलों की पूरी जानकारी, देखें लिंक-

https://www.mohfw.gov.in/