छत्तीसगढ़ में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 96 मामले आए सामने, जानिए कहां-कहां मिले संक्रमित

छत्तीसगढ़ में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 96 मामले आए सामने, जानिए कहां-कहां मिले संक्रमित

  •  
  • Publish Date - July 4, 2020 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि प्रदेश में 28 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आज प्रदेश में कुल 96 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज 112 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

Read More: इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की परीक्षा पद्धति-PhD के प्रावधानों में संशोधन, इस आधार पर होगा मूल्यांकन

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 35, बिलासपुर से 24, बेमेतरा से 9, नारायणपुर से 8, जांजगीर से 7, रायगढ़ से 3, दंतेवाड़ा से 3, सरगुजा से 2, कोरिया से 2, जगदलपुर से 2 और राजनांदगांव से 1 मरीज सामने आए हैं।

Read More: प्रदेश में 24 घंटे में मिले 307 कोरोना मरीज, 185 हुए ठीक, 5 मरीजों ने तोड़ा दम, जिलेवार आंकड़ा यहां देखिए

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3161 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 621 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2526 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: सील किया गया असम का राजभवन, गर्वनर हाउस के 2 कर्मचारी निकले कोरोना संक्रमित