Rajasthan 5 IAS Officers Transfer Full List || Image- IBC24 News File
Rajasthan 5 IAS Officers Transfer Full List: जयपुर: राजस्थान सरकार ने बुधवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पांच अधिकारियों के तबादले और तैनाती संबंधी आदेश जारी किए। इसके तहत वरिष्ठ आईएएस सिद्धार्थ महाजन को जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त (जेडीसी) पद पर नियुक्त किया गया है।
कार्मिक विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया। इसके तहत मौजूदा जेडीसी आईएएस आनंदी का तबादला रजिस्ट्रार (सहकारिता) के पद पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि आईएएस महाजन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे थे।
Rajasthan 5 IAS Officers Transfer Full List: इसी तरह जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के अतिरिक्त आयुक्त राकेश शर्मा का तबादला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त और संयुक्त सचिव के पद पर किया गया है। आदेश के अनुसार सहकारिता विभाग की प्रमुख सचिव और सहकारिता रजिस्ट्रार मंजू राजपाल के पास अब सहकारिता विभाग नहीं रहेगा। वहीं, देवस्थान विभाग के आयुक्त बाबूलाल गोयल का तबादला राज्य मानवाधिकार आयोग में सचिव के पद पर किया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:-