छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 285

छत्तीसगढ़ में दो नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 285

  •  
  • Publish Date - May 27, 2020 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच बिलासपुर और बलौदाबाजार में 1—1 नए कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 285 हो गई है। बता दें कि प्रदेश में आज कुल तीन कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें बिलासपुर, जगदलपुर और बलौदाबाजार में 1-1 मरीज हैं।

Read More: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, बीजेपी और सिंधिया समर्थकों से इन चेहरों को मिल सकता है मौका

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 57479 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 55539 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1580 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 79 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 285 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: CBSE बोर्ड परीक्षा: अब छात्र अपने जनपद से दे सकेंगे परीक्षा, करना होगा ये काम…देखिए