मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में तीन मुख्यमंत्री, CM अशोक के साथ सचिन पायलट करेंगे चुनावी सभा
मध्यप्रदेश उपचुनाव: कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में तीन मुख्यमंत्री, CM अशोक के साथ सचिन पायलट करेंगे चुनावी सभा
भोपाल। उपचुनाव के लिए तीन मुख्यमंत्री जोर-शोर से मध्यप्रदेश के अलग-अलग विधानसभा सीटों में चुनावी सभा करेंगे। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस ने चुनावी सभा की पूरी रणनीति तैयार कर ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स्टार प्रचारकों में शामिल किए गए हैं।
Read More News: कोरबा: भाजपा नेता और हथकरघा विपणन संघ के पूर्व अध्यक्ष समेत 4 मरीजों की कोरोना से मौत, मिले 217 नए मरीज
जानकारी के अनुसार विवादों के बाद घर वापसी किए सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चुनावी सभा करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के चुनावी सभा को लेकर अभी संशय बना हुआ है। इधर छत्तीसगढ़ के 10 कांग्रेसी नेताओं की ड्यूटी मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव में लगाई है। इसके साथ ही प्रदेश के चार मंत्री और तीन विधायकों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Read More News: कोरोना के खिलाफ शुरू होगा ‘जन आंदोलन’, PM मोदी ने कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
बता दें कि मध्यप्रदेश में 9 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन की प्रकिया शुरू हो जाएगी। 16 अक्टूबर नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख है। नामांकन जमा होने के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस समेत अन्य सियायी दल जोर-शोर से प्रचार प्रसार में जुट जाएंगे। वहीं 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा। 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
Read More News:भारतीय वायुसेना का आज 88 वां स्थापना दिवस, PM मोदी ने दी बधाई, राफेल समेत अन्य लड़ाकू विमान दिखाएंगे अपनी ताकत

Facebook



