SDM ने जनपद पंचायत व BRS कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 45 में से सीओ सहित 23 कर्मचारी मिले नदारद

SDM ने जनपद पंचायत व BRS कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, 45 में से सीओ सहित 23 कर्मचारी मिले नदारद

  •  
  • Publish Date - February 16, 2021 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बलौदाबाजार: कसडोल एसडीएम ने मंगलवार को जनपद पंचायत व बीआरसी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। अचानक एसडीएम को कार्यालय में देखकर वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। वहीं, निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के सीओ सहित 23 कर्मचारी नदारद थे। बताया गया कि यहां कुल 43 कर्मचारी कार्यरत हैं।

Read More: सड़क निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों को नक्सलियों ने किया आग के हवाले

वहीं, बीआरसी कार्यालय का भी ऐसा ही हाल है। यहां भी पांच से तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। जब कि दो कर्मचारी ही कार्यलय में मौजूद थे। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस और वेतन काटने नोटिस थमा दिया है।

Read More: DSP गोरेलाल की हत्या करने वाले के परिजनों ने ही किया था उनके बेट के घर पर हमला! पुलिस ने किया खुलासा