SDM ने ठेले वाले के मुंह पर फेंका पानी, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने पद से हटाया, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

SDM ने ठेले वाले के मुंह पर फेंका पानी, वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर ने पद से हटाया, नोटिस जारी कर मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

ग्वालियर: मास्क नहीं पहनने को लेकर ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकने के मामले में जिला कलेक्टर ने एसडीएम को हटा दिया है। कलेक्टर ने एसडीएम को जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय में अटैच कर दिया है। साथ ही उनके कृत्य को शासन की छवि धूमिल करने वाली बताते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

Read More: नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस ने शुरू किया ‘संभव है’ अभियान, नशा रोकने नागरिकों को बनाया जाएगा ‘पुलिस मित्र’

मिली जानकारी के अनुसार झांसी रोड एसडीएम अनिल बनवारिया सोमवार को फूलबाग इलाके से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक ठेले वाले पर पड़ी, जो बिना मास्क लगाए दुकानदारी कर रहा था। इतना देखते हुए अनिल बनवारिया ठेला संचालक के मुंह पर पानी फेंक दिया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए अनिल बनवारिया को हटाकर जिला मुख्यालय एसडीएम कार्यालय में अटैच कर दिया है।

Read More: ओवैसी की पार्टी के विधायक ने उर्दू में शपथ ली, ‘हिंदुस्तान’ की जगह ‘भारत’ शब्द के उपयोग पर जोर दिया