लक्ष्मीबाई नेशनल फिजिकल एजुकेशन के सत्यजीत का नेशनल फुटबाल टीम में चयन

लक्ष्मीबाई नेशनल फिजिकल एजुकेशन के सत्यजीत का नेशनल फुटबाल टीम में चयन

लक्ष्मीबाई नेशनल फिजिकल एजुकेशन के सत्यजीत का नेशनल फुटबाल टीम में चयन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: June 4, 2017 7:31 am IST

 

सत्यजीत बरडुलो.. जो अब इंडियन फुटबॉल की अंडर 22 टीम में बतौर गोल कीपर चुने गए है.. दरअसल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने मुंबई में 15 से 19 मई तक सिलेक्शन ट्रायल आयोजित किया था… जिसमें 40 खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था… इनमें से सत्यजीत ने अपना बेस्ट प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई… सत्यजीत अब अगले सप्ताह दिल्ली में नेशनल कैंप करेगा… इसके बाद जुलाई में कतर में खेली जाने वाली एशियन फुटबॉल फेडरेशन क्वालिफाइंग मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

असम में रहने वाले सत्यजीत का बचपन से फुटबॉल का बड़ा प्लेयर बनने का सपना है… घर की माली हालत ठीेक नहीं होने के बावजूद गलियों और मैदान में फुटबॉल खेल सत्यजीत ने खुद को तैयार किया… वहीं सत्यजीत के कोच ने भी उसके खेल में निखार लाने में कड़ी मेहनत की… सत्यजीत के इंडियन टीम में चयनित होने पर उसके कोच भी काफी खुश है।

 ⁠

सत्यजीत लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन का छात्र है… साल 2014-15 में यहां बीपीएस करने आए सत्यजीत ने एक नेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है… जिसके बाद से ही उसका अच्छा खेल जारी रहा… उम्मीद है… सत्यजीत आगे भी ग्वालियर और अपने इंस्टिट्यूट का नाम रौशन करेगा।


लेखक के बारे में