शिवराज ने लिखा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र, याद दिलाया कांग्रेस का वचन, जानिए पूरी बात

शिवराज ने लिखा मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र, याद दिलाया कांग्रेस का वचन, जानिए पूरी बात

  •  
  • Publish Date - March 13, 2019 / 02:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर देशी शराब की दुकान में विदेशी मदिरा बेचने को लेकर सरकार के निर्णय पर आपत्ति दर्ज की है। उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘तत्कालीन भाजपा सरकार के समय निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में शराब की एक भी नई दुकान नहीं खोली जाएगी’।

शिवराज ने लिखा है कि वर्तमान में देशी शराब की 2700 दुकान में विदेशी मदिरा बेचने की आड़ में दुकानें बढ़ाई जा रही है। 2700 नई विदेशी शराब की दुकान खुलने जा रही हैं। उन्होंने शराब की दुकान बढ़ने से नागरिकों के स्वास्थ्य युवाओं के भविष्य और कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें : राफेल विवाद: याचिकाकर्ताओं ने लीक किए महत्वपूर्ण दस्तावेज, रक्षा मंत्रालय ने दाखिल किया हलफनामा 

शिवराज ने सीएम कमलनाथ को कांग्रेस के वचन पत्र में मादक पदार्थ मुक्त प्रदेश बनाने के वचन को भी याद दिलाया है। वहीं इससे पहले प्रदेश के आबकारी मंत्री ने एक बयान में देसी शराब दुकानों में विदेशी मदिरा बेचने के निर्णय को पूर्व की बीजेपी सरकार का फैसला बताया था।