सीएम साहब ये ज्वालामुखी फटेगा एक दिन : विवेक तन्खा, कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने आखिर क्यों कहा ऐसा
सीएम साहब ये ज्वालामुखी फटेगा एक दिन : विवेक तन्खा, कांग्रेस राज्यसभा सांसद ने आखिर क्यों कहा ऐसा
जबलपुर। कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने शिवराज सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की है। विवेक तन्खा ने कोरोना मौतों पर ट्वीट कर
सरकार के आंकड़ेबाजी का सच जनता के सामने रखा है।
कांग्रेस राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भोपाल के भदभदा श्मशान घाट के फोटो ट्वीट किए हैं।
Read More: महिला से अवैध संबंध पुलिसकर्मी को पड़ गया भारी, परिजनों ने दिनदहाड़े कर दी जमकर धुनाई
अपने ट्वीट में तन्खा ने लिखा है कि सच छिपाने से जनता का नुकसान होता है । नाकामी छिपाने, गलत आंकड़े देना अफसरों का पुराना तरीका
है। सीएम साहब ये ज्वालामुखी फटेगा एक दिन।
Read More: पेट्रोल-डीजल, जिला प्रशासन ने जारी किया 15 से 22 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश
यह सच तो मैं कई दिनो से बोल रहा। मप्र सरकार नहीं समझ पा रही की सच दिखता है।छुपाने से जनता जनार्दन का ही नुक़सान। अफ़सरों का यह पुराना तरीक़ा अपनी नाकामयाबी छुपाने का। ज्वाला मुखी फटेगा एक दिन। @ChouhanShivraj @OfficeOfKNath https://t.co/Bj4pERkRv5
— Vivek Tankha (@VTankha) April 14, 2021

Read More: CAF की 19वीं बटालियन के जवान ने खुद को मारी गोली, मौत से मचा हड़कंप

Facebook



