मजदूरों-छात्रों को लेकर बेंगलुरू से विशेष विमान पहुंचेगा रायपुर, आज 180 तो कल आएंगे 174 श्रमिक, प्रदेश सरकार ने बुक की है विशेष फ्लाइट
मजदूरों-छात्रों को लेकर बेंगलुरू से विशेष विमान पहुंचेगा रायपुर, आज 180 तो कल आएंगे 174 श्रमिक, प्रदेश सरकार ने बुक की है विशेष फ्लाइट
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 180 प्रवासी मजदूरों को लेकर आज 4 जून को बेंगलुरू से विशेष विमान रायपुर पहुंचेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर एकाउंट से ट्वीट करके यह जानकारी दी है और बताया है कि बेंगलुरू और हैदराबाद लॉ युर्निवसिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे । अगले दिन यानी 5 जून को भी इसी तरह 174 श्रमिक आएंगे।<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">बंगलूरु और
हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों के सहयोग से क्रमश: 100 और 174
श्रमिक भाई-बहन विशेष विमान से रायपुर पहुंचेंगे।<br><br>इस
सहयोग के लिए हम आभारी हैं।<br><br>हम सभी को उनके गृह ज़िलों
के क्वारेंटीन सेंटर तक पहुंचाने का इंतज़ाम कर रहे
हैं।</p>— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1268087141835223041?ref_src=twsrc%5Etfw">June
3, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा ने पीएम केयर्स फंड में दान की राशि, डाॅ….
इन श्रमिकों के चिकित्सा जांच के उपरांत भोजन उपलब्ध कराके संबंधित जिलों में भेजा जाएगा। ये दोनों फ्लाइट विशेष श्रमिक फ्लाइट है, जिन्हें श्रमिकों को लाने के लिए बुक किया गया है ।
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में पिछले 24…
सीएम ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों को उनके गृह जिलों के क्वारंटाइन सेंटर तक पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं। सीएम ने इस सहयोग के लिए पूर्व छात्रों का आभार जताया है।

Facebook



