ये सरकारी कंपनी रख रही कर्मचारियों की सेहत का विशेष ध्यान

ये सरकारी कंपनी रख रही कर्मचारियों की सेहत का विशेष ध्यान

ये सरकारी कंपनी रख रही कर्मचारियों की सेहत का विशेष ध्यान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: June 25, 2017 8:22 am IST

इतिहास में शायद ही पहले ऐसा हुआ होगा जब किसी सरकारी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सेहत की चिंता की होगी लेकिन मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अपने कर्मचारियों की सेहत की चिंता कर रहा है…दरअसल कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की सेहत के मद्देनजर एक प्रोग्राम तैयार किया गया था जिसे तीन चरण में पूरा किया जाना था। जिसमे पहके चरण में 15 सेहत से जुड़े सवालो के जवाब हर कर्मचारी को एक प्रश्न उत्तर प्रणाली के तहत देना था।

इस चरण के बाद कंपनी में 17 ऐसे मरीज सामने आए जिन्हें केंसर जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा है… कंपनी ने एक प्लान के दूसरे चरण में सभी 17 कर्मचारियों को विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में एक जागरूकता कर्यक्रम भी आयोजित किया जिसमे सभी को इस बीमारी से निपटने और इससे बचने के उपाय बताए… वही तीसरे चरण में अब सभी 17 कर्मचरियो का इलाज कराया जाएगा… और इन सभी के इलाज में जो भी खर्च आएगा उसे कंपनी खुद उठाएगी।

 ⁠

लेखक के बारे में