थप्पड़बाज कलेक्टर के बाद डंडे बरसाने वाले TI पर गिरी गाज, कोतवाली थाने से हटाए गए बसंत खलखो

थप्पड़बाज कलेक्टर के बाद डंडे बरसाने वाले TI पर गिरी गाज, कोतवाली थाने से हटाए गए बसंत खलखो

  •  
  • Publish Date - May 23, 2021 / 12:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

सूरजपुर: लॉकडाउन के दौरान युवक पर कलेक्टर की कार्रवाई का वीडियो वायरल होने के बाद एक के बाद एक जिम्मेदार अधिकारियों पर गाज गिर रही है। कलेक्टर को हटाए जाने के बाद अब मामले में शामिल कोतवाली टीआई बसंत खलखो को हटा दिया गया है और डीएल शुक्ला को प्रभार दिया गया है। बता दें कि वायरल वीडियो में टीआई बसंत खलखो युवक पर लाठी बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में संज्ञान लेते हुए जिला एसपी राजेश कुकरेजा ने कार्रवाई की है।

Read More: ‘थप्पड़बाज कलेक्टर’ के बाद अब SDM पर भी गिरेगी गाज, मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कही बड़ी बात

बता दें कि इस मामले में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए रणवीर शर्मा को हटा दिया है और गौरव कुमार सिंह सूरजपुर को नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, रणवीर सिंह को संयुक्त सचिव मंत्रालय स्थानांतरित किया गया है। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियोें की नवीन पदस्थापना आदेश जारी किया है। जिसके तहत रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव कुमार सिंह को सूरजपुर जिले का नया कलेक्टर पदस्थ किया गया हैं वहीं रणवीर शर्मा को कलेक्टर सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए तत्काल प्रभाव से मंत्रालय में संयुक्त सचिव(प्रतीक्षारत) के पद पर पदस्थ किया गया है।

Read More: कॉलेज कैंटीन कर्मचारी की पत्नी से दुष्कर्म, बताने पर दी पति को जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक गिरफ्तार

दरअसल कलेक्टर रणबीर शर्मा खुद से एक बाइक सवार को रोककर बाहर निकलने का कारण पूछा और जवाब सुनने के दौरान ही उन्होंने उस लड़के का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया और एक थप्पड़ जड़ दिया। जबकि लड़का बार बार ये कह रहा है कि वो जरूरी काम से घर से निकला था, लेकिन किसी ने उसकी एक नही सुनी।

Read More: कितना समय बचा है इंसानों के पास…कब तबाह हो सकती है धरती? जानिए क्या कहते हैं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर

वहीं, सूरजपुर कलेक्टर का युवक को थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। यूजर्स ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इस मामले को IAS एसोसिएशन ने भी संज्ञान में लिया है। IAS एसोसिएशन ने ट्वीट कर कलेक्टर के व्यवहार की कड़े शब्दों में निंदा की है। IAS एसोसिएशन ने लिखा कि IAS एसोसिएशन कलेक्टर सूरजपुर, छग के व्यवहार की कड़ी निंदा करता है। कलेक्टर सूरजपुर का व्यहार अस्वीकार्य है। यह सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए।

Read More: CM भूपेश बघेल ने 159 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान, मेरिट में आए छात्रों को दी जाती है डेढ़ लाख की राशि

 

 

 

surajpur collector ranbir sharma Video
surajpur collector ranbir sharma thappad
surajpur collector ranbir sharma suspended
surajpur collector ranbir sharma viral video
surajpur collector ranbir sharma instagram
surajpur collector ranbir sharma suspended
surajpur collector ranbir sharma cm bhupesh baghel