सुरेंद्र पटवा के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने दायर की याचिका

सुरेंद्र पटवा के निर्वाचन को हाईकोर्ट में चुनौती, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने दायर की याचिका

  •  
  • Publish Date - March 19, 2019 / 01:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश की भोजपुर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र पटवा के निर्वाचन को चुनौती दी गई है। विधानसभा चुनाव में पटवा से हारे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश पचौरी ने जबलपुर हाईकोर्ट में ये याचिका दायर की है और सुरेन्द्र पटवा का निर्वाचन शून्य घोषित करने की मांग की है।

याचिका में कहा गया है कि भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दौरान 17 ईवीएम का संचालन गलत ढंग से किया गया था। लिहाजा इनमें दर्ज वोटों का मिलान वीवी पैट पर्चियों से करवाया जाना चाहिए। फिलहाल हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते विवादित 17 ईवीएम को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें : शराब पीने के बाद ऐसी क्या बात हुई कि तीन नाबालिग दोस्तों ने युवक की कर दी हत्या 

हाईकोर्ट ने अविवादित बाकी ईवीएम को लोकसभा चुनाव के लिए मुक्त करने के आदेश दिए हैं। याचिका पर अगली सुनवाई 4 हफ्तों बाद की जाएगी।