रक्षाबंधन के दिन भी खुली रहेंगी मिठाई और राखी की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

रक्षाबंधन के दिन भी खुली रहेंगी मिठाई और राखी की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - August 2, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शहरी इलाकों में 6 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन का लागू कर दिया है। लेकिन रक्षाबंधन को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने मिठाई व राखी की दुकानों को सोमवार को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन प्रशासन ने इन दुकानों को सिर्फ 4 घंटे के लिए ही छूट दी है।

Read More: इस सरकारी स्कीम से कारोबारियों और रोजगार करने वालों को मिलेगी हर माह 3 हजार रुपए पेंशन, जानिये नियम

रायपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार शहर में मिठाई और राखी की दुकानें रक्षाबंधन के दिन यानि सोमवार को सुबह 6 बजे से 10 तक खुली रहेंगी। प्रशासन ने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का उपयोग करना अनिवार्य होगा। वहीं, नियमों का उल्लंघन किए जाने पर कार्रवाई होगी। प्रशासन के कर्मचारी इस दौरान निगरानी भी करेंगे।

Read More: खुशखबरी: IPL के साथ ही UAE में महिलाओं का भी होगा आईपीएल जैसा टूर्नामेंट, BCCI ने बनाई योजना