तन्खा ने जेटली को सिखाया ‘विवेक’, कहा- राजद्रोह की धारा 124-A में संशोधन किसानों के हित में
तन्खा ने जेटली को सिखाया 'विवेक', कहा- राजद्रोह की धारा 124-A में संशोधन किसानों के हित में
जबलपुर । केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा कांग्रेस के मेनिफेस्टो को, देश को तोड़ने वाला बताए जाने पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य विवेक तन्खा ने पलटवार किया है। विवेक तन्खा ने कहा कि अरुण जेटली ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बहुत गलत बयान दिया है। विवेक तन्खा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कर्ज ना चुका पाने वाले किसानों को जेल जाने से बचाने के लिए सीआरपीएफ में संशोधन का वादा किया है ना की आतंकियों को बचाने के लिए।
ये भी पढ़ें- फोन पर निर्देश मिले थे CRPF काफिले के पास जाकर स्विच दबा देना मैंने…
विवेक तन्खा ने बीजेपी और अरुण जेटली पर हमला बोलते हुए कहा कि क्या वो इस देश के किसानों को आतंकी समझते हैं। तन्खा ने कहा कि कांग्रेस का मैनिफेस्टो बहुत सोच समझ के बनाया गया है जिसमें देश से गरीबी को मिटाने के लिए सर्जिकल स्ट्राईक की गई है। बता दें कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर बीजेपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खतरनाक वादे कर रही है और उसके मेनिफेस्टो में ऐसा एजेंडा है जो देश को तोड़ने का काम करते हैं।
ये भी पढ़ें- आमिर खान को असहिष्णुता वाले बयान पर नोटिस, 19 जून को रायपुर कोर्ट म…
अरुण जेटली ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें कुछ वादे तो ऐसे हैं जिन्हें लागू ही नहीं किया जा सकता। जेटली ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का आज का नेतृत्व जिहादियों और माओवादियों के चंगुल में है। वे घोषणापत्र में कह रहे हैं कि आईपीसी से सेक्शन 124-A हटा दिया जाएगा, राजद्रोह करना अब अपराध नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रावधान को नेहरू, इंदिरा, राजीव, मनमोहन ने छूने का प्रयास नहीं किया। अब वे कह रहे हैं कि राजद्रोह का प्रावधान हटा दिया जाएगा। जो पार्टी इस तरह की घोषणा करती है, वह एक भी वोट की हकदार नहीं हैं। जेटली ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जो खतरनाक वायदे किए हैं, देश की जनता उन्हें यह अवसर ही नहीं देगी।

Facebook



