छत्तीसगढ़ के इकलौते सरकारी डेंटल कॉलेज को पीजी कोर्स के लिए मिली मान्यता, जानिए कितनी सीटों की है अनुमति

छत्तीसगढ़ के इकलौते सरकारी डेंटल कॉलेज को पीजी कोर्स के लिए मिली मान्यता, जानिए कितनी सीटों की है अनुमति

  •  
  • Publish Date - March 6, 2019 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित शासकीय डेंटल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की पढ़ाई भी होगी। कॉलेज को डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) से 9 सीटों की मान्यता मिल गई है। मिली मान्यता के तहत 3 प्रमुख विभागों को सीटें मिली हैं।

गौरतलब है कि पीजी सीट की मान्यता के लिए कॉलेज प्रबंधन कई सालों से कोशिश कर रहा था। इसके लिए डीसीआई को पहली बार सत्र 2009-10 में आवेदन किया था। हालांकि उम्मीद 12 सीटों के लिए मान्यता मिलने की थी लेकिन 9 ही सीटों के लिए मान्यता मिली है। इससे पहले मान्यता दिए जाने से पहले डीसीआई की 12 सदस्यीय टीम ने जनवरी माह में कॉलेज का निरीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें : स्वर्ण कारोबारी के शो रूम पर छापा, आयकर विभाग कर रहा दस्तावेजों की जांच 

डीसीआई से आई टीम के 2-2 स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर्स ने फैक्लटी की संख्या और उनके शोधपत्रों की जांच भी की थी। यह निरीक्षण दो दिन तक चला था। टीम ने  अनिवार्य उपकरणों भी देखे थे।