घर के पीछे लगे पेड़ों की हो गई चोरी, पुलिस मामला दर्ज करने में कर रही आनाकानी
घर के पीछे लगे पेड़ों की हो गई चोरी, पुलिस मामला दर्ज करने में कर रही आनाकानी
लोरमी । इलाके में हरे-भरे पेड़ों की चोरी का अनोखा मामला सामने आया है। लोरमी में चोरों के हौंसले किस तरह बुलंद है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है । चोर ना तो घर के अंदर रखे सामानों को छोड़ रहे हैं और ना ही कीमती इमारती लकड़ियों को । इलाके में चोरों ने एक किसान के घर के पीछे लगे 7 हरे-भरे सागौन के पेड़ काट लिए। चोर बड़ी ही सफाई से पेड़ चोरी करके भी ले गये। सागौन के ये पेड़ लगभग 25 वर्ष पुराने थे, जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 4 लाख के करीब थी।
ये भी पढ़ें- बड़ी मूछों वाले डकैत ही नहीं चंबल की पहचान, सोनचिड़िया के मुकाबले प…
लोरमी के राईस मिल संचालक नितेश अग्रवाल के मिल के पीछे सागौन का प्लांटेशन है। जिसमें काफी संख्या में सागौन के पेड़ लगे हुए है। इन्हीं पेड़ों में से चोर 7 पेड़ों को काटकर ले गये हैं। जानकारी लगने पर पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज करानी चाही, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज करने के बजाए पीड़ित को ही परेशान करना शुरु कर दिया । पीड़ित लगतार थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन पुलिस रिपोर्ट लिखने तक में आनाकानी कर रही है।

Facebook



