नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला शव

नदी में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, रेस्क्यू कर पुलिस ने निकाला शव

  •  
  • Publish Date - April 23, 2021 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रीवा, मध्यप्रदेश। रीवा में हादसे की बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया।

Read More News: भूपेश की मांग..एक हो दाम…केंद्र से पूछा- केंद्र-राज्य के लिए एक ही दर पर वैक्सीन उपलब्ध क्यों नहीं

जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मढी कला गांव के रहने वाले तीनों बच्चे दोस्त के साथ नहाने के लिए नदी गए थे। इस दौरान एक बच्चे नदी के तेज बहाव में बह गया। उसे बचाने के लिए एक के बाद एक दो बच्चे कूद।

Read More News: ऑक्सीजन पर क्यों बरपा है हंगामा…क्या इन ताबड़तोड़ व्यवस्थाओं को करने में देर हुई है?

गहराई में जाने से तीनों की डूबने से मौत हो गई। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू कर तीनों को बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। इधर तीन बच्चों की मौत से गांव में शोक का माहौल है।

Read More News: देश की पहली Oxygen Express ट्रेन विशाखापट्टनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना, कोरोना मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत