Asteroid may hit Earth: आज शाम चार बजे धरती से टकरा सकता है विशालकाय Asteroids, 50 साल पहले हुई थी ऐसी घटना, मची थी भयंकर तबाही

Asteroid may hit Earth: आज शाम चार बजे धरती से टकरा सकता है विशालकाय Asteroids, 50 साल पहले हुई थी ऐसी घटना, मची थी भयंकर तबाही

  •  
  • Publish Date - June 11, 2024 / 12:46 PM IST,
    Updated On - June 11, 2024 / 12:46 PM IST

नई दिल्ली: Asteroid may hit Earth एक विशालकाय क्षुद्रग्रह धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है और अब इसके लेकर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ये धरती से टकरा सकती है। बताया जा रहा है कि क्षुद्रग्रह प्लेन के आकार का है, जो अगर धरती से टकराया तो भयंकर तबाही मचाएगा। वैज्ञानिकों की मानें तो आज शात करीब चार बजे क्षुद्रग्रह धरती के पास से गुजरेगा, लेकिन क्षुद्रग्रह अगर थोड़ा भी अपने रास्ते से भटका को धरती से टकरा सकता है। हालांकि वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि इसकी संभावना बेहद कम है।

Read More: Mohan Bhagwat Latest News: सियासतदानों को RSS की नसीहत.. कहा, ‘चुनाव के आवेश से मुक्त होकर देश के सामने उपस्थित समस्याओं पर विचार करना होगा’..

Asteroid may hit Earth नासा का कहना है कि इसी तरह की घटना 52 हजार साल पहले भी हुई थी। वैज्ञानिकों का कहना है कि इसी आकार का एक क्षुद्रग्रह हमारी धरती से टकराया था। तब तबाही मची थी। अगर ऐसी घटना फिर होती है तो पृथ्वी में 2.2 किलोमीटर लंबा और 467 मीटर गहरा गड्ढा बन जाएगा। हालांकि नासा के वैज्ञानिकों का कहना है कि इसकी धरती से टकराने की संभावना बेहद कम है। ज्यादातर इस क्षुद्रग्रह के धरती से बेहद नजदीक से गुजरने की संभावना है।

Read More: Supreme Court On Neet Exam : NEET परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने NTA को जारी किया नोटिस, इस दिन तक देना होगा जवाब

नासा ने यह भी कहा कि 7.4 मिलियन किमी की दूरी से धरती की तरफ बढ़ रहे इस क्षुद्रग्रह का आकार 330 मीटर चौड़ा और 750 मीटर लंबा है। अगर य़ह क्षुद्रग्रह धरती से टकरा गया तो इससे पृथ्वी पर 424 मेगाटन के बराबर ऊर्जा निकलेगी। इससे तबाही मच सकती है और आस-पास का इलाका पूरी तरह से नष्ट हो सकता है। आस-पास की इमारतें ध्वस्त हो सकती हैं।

Read More: EAM S Jaishankar Statement : कार्यभार संभालते ही पाकिस्तान और चीन को लेकर एस जयशंकर ने दिया बड़ा बयान, कहा – मुद्दे का समाधान खोजेंगे

क्षुद्रग्रह असल में एक चट्टान है। इसका अपना कोई वायुमंडल नहीं होता। यह हमारे सौर मंडल का हिस्सा जरूर होता है लेकिन, न यह ग्रह की श्रेणी में आता है और न ही उपग्रह। यह हमारे सौर मंडल के भीतर परिक्रमा करता रहता है। क्षुद्रग्रहों के आकार में भी काफी भिन्नता होती है। इनका व्यास एक किलोमीटर से लेकर एक हजार किलोमीटर तक हो सकता है।

Read More: Haritage Foods Share Price: महज 12 दिनों में चंद्रबाबू नायडू के परिवार ने कमा लिए 12 सौ 25 करोड़ रुपये.. जानें कैसे हुआ ये कमाल

इससे पहले, नासा ने एक अन्य क्षुद्रग्रह को लेकर भी चेतावनी दी थी कि 280 फीट आकार जितना बड़ा एक क्षुद्रग्रह 21 अप्रैल को पृथ्वी से टकरा सकता है। इस क्षुद्रग्रह को 2024 GM नाम दिया गया था। हालांकि हुआ यूं कि यह धरती के पास से गुजरा और फिर घूमकर उसी तरफ निकल गया, जहां से आया था।

Read More: Modi Govt Releases Tax Devolution: शपथ लेते ही पीएम मोदी ने खोला खुशियों का पिटारा, छत्तीसगढ़ को 4761.30, मध्यप्रदेश को 10970.44 करोड़ जारी, जानिए अन्य राज्यों को कितना मिला

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो