उमरिया: मध्यप्रदेश का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व शेर और बाघों के लिए मशहूर है। यहां बाघ देखने के लिए देश ही नहीं दुनिया भर के लोग आते हैं। लेकिन बीते दिनों यहां आए पर्यटकों की जान पर उस वक्त बात बन आई, जब वे टाइगर रिजर्व की सैर पर निकले थे। इस दौरान एक मादा बाघिन ने पर्यटकों पर हमला कर दिया, जिप्सी चालक और गाइड ने सूझबूझ से बाघिन वापस लौट गई।
दरअसल बाघिन झाड़ियों के बीच छीपी बैठी थी। इसी दौरान वहां से गुजर रहे पर्यटक उसे देखने के लिए रूके। पर्यटक दूर सड़क पर थे। पर्यटकों को देखते ही बाघिन धीरे—धीरे जिप्सी के पास आने लगी और थोड़ा नजदीक आते ही बाघिन हमलावर रूप से आती दिखाई दी। तभी जिप्सी में सवार गाइड एवं चालक ने सूझबूझ से बाघिन को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और बाघिन तुरंत ही झाड़ियों की ओर लौट गई। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
छत्तीसगढ़: हाथियों के दल ने बाप और बेटी को कुचला,…
3 months agoबिलासपुर से सीधी इस शहर के लिए भी उड़ानें, देखिए…
3 months agoकारोबारी पति और दो बच्चों की हत्या कर पत्नी फांसी…
3 months ago