सोमवार और मंगलवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगे डेयरी और मेडिकल

सोमवार और मंगलवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सुबह 10 बजे तक ही खुलेंगे डेयरी और मेडिकल

  •  
  • Publish Date - July 5, 2020 / 01:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

ग्वालियर: चंबल अंचल में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए ग्वालियर जिला प्रशासन ने शहर में सोमवार और मंगलवार को टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया है। प्रशासन की ओर से जार निर्देश के अनुसार अब यहां सभी दुकानें बंद रहेंगी। वहीं, डेयरी और मेडिकल के लिए 10 बजे तक की छूट दी गई है। बता दें ​कि जिला प्रशासन ने पहले ही शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। लेकिन अब कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लॉकडाउन दो दिन बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है।

Read More: पूरब से पश्चिम तक हिली धरती, इन राज्यों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

दरअसल ग्वालियर, मुरैना ओर भिंड में जिले मे लगातार कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। मुरैना ओर भिंड जिले ने कर्फ्यू तक लगा दिया है। इसके बाद आज ग्वालियर जिला प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कड़े कदम उठाएं है। आपको बता दें कि ग्वालियर जिले मे कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 464 के पार पहुंच गई है।

Read More: अवैध फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके, 7 लोगों की मौत 4 घायल, मौके पर पहुंची NDRF टीम