जशपुर में 11 और 12 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, खुली रहेंगी सिर्फ ये दुकानें

जशपुर में 11 और 12 जुलाई को रहेगा टोटल लॉकडाउन, खुली रहेंगी सिर्फ ये दुकानें

  •  
  • Publish Date - July 10, 2020 / 09:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

जशपुर: कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से आम नागरिकों के बचाव के लिए पूर्व में जारी आदेशों को यथावत रखते हुए दिनांक 11 एवं 12 जुलाई 2020 को जशपुर जिले के संपूर्ण सीमाक्षेत्र में लॉकडाउन किया जाता है।

Read More: विकास दुबे एनकाउंटर पर मंत्री ऊषा ठाकुर का बयान, बोलीं ‘ये इस बात का साक्षी है कि नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी’

इस दौरान जशपुर जिले में उक्त दिवस को केवल शासकीय प्रतिष्ठान कार्यालय निर्धारित समयावधि में संचालित होंगे। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अस्पताल, मेडिकल दुकानें, पेट्रोल पंप, दुग्ध डेयरी एवं गैस एजेंसियों खुल सकेंगी।

Read More: सस्ता सोना खरीदने का आज आखिरी दिन, जल्द करें कहीं छूट न जाए मौका

बता दें कि कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक 3679 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 761 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2903 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: जांजगीर-चापा में फिर मिले 3 नए कोरोना मरीज, संक्रमितों में 7 साल का बच्चा भी शामिल