ऑक्सीजन की कमी के चलते जिला अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत, प्रबंधन ने लगाया ‘No bed & No Oxygen’ का नोटिस 

ऑक्सीजन की कमी के चलते जिला अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की मौत, प्रबंधन ने लगाया 'No bed & No Oxygen’ का नोटिस 

  •  
  • Publish Date - April 26, 2021 / 11:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

मुरैनाः प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही ऑक्सीजन की डिमांड भी बढ़़ने लगी है। हलात दिन ब दिन बदतर होते जा रही है। रोजाना ऑक्सीजन की कमी के चलते कोरोना मरीजों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मुरैना के जिला अस्पताल से सामने आया है, जहां दो मरीजों की ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई। 

Read More: हाईकोर्ट की फटकार! कोरोना की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार, दर्ज किया जाए हत्या का मुकदमा, सही प्लान नहीं तो रोक सकते हैं 2 मई को मतगणना

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मुरैना जिला अस्पताल में दो कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। अस्पताल में हंगामे की खबर मिलते ही एसडीएम और कमिश्नर जिला अस्पताल पहुंचे। जैसे-तैसे कर उन्होंने मामला शांत करवाया। 

Read More: रमन सिंह ने सीएम बघेल को लिखा पत्र, कहा- निराश्रित, विधवा पेंशनधारियों और स्ट्रीट वेंडरों दी जाए आर्थिक सहायता

वहीं, दूसरी ओर मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन के आदेश पर जिला अस्पताल में बेड खाली नहीं होने और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं होने का नोटिस चिपका दिया गया है। 

Read More: नगरीय निकायों में स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और तत्परता से मरीजों के इलाज पर विशेष ध्यान दें, समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को दिए निर्देश