Reported By: Prateek Mishra
,Bulldozer Action on Bullet Silencer
Bulldozer Action on Bullet Silencer: खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा में यातायात पुलिस बुलेट बाइक के साइलेंसर पर बुल्डोजर एक्शन लेती नजर आई। खंडवा में यातायात पुलिस ने बुलेट के साइलेंसर निकाले और फिर सड़क पर साइलेंसर बिछाकर बुल्डोजर चला दिया। माना जा रहा है कि पुलिस के इस एक्शन के बाद अब बुलेट बाइक से फायर साउंड सुनाई नहीं देने का अनुमान है।
दरअसल, मध्यप्रदेश के खंडवा में यातायात पुलिस ने बुलेट राजाओं को सबक सिखाने का नया तरीका इख्तियार किया है। यहां पुलिस ने बुलेट बाइक से फायर साउंड निकालने वाले बुलेट राजाओं पर सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने इनकी बुलेट बाइक से साइलेंसर निकाल लिए हैं और उन्हें सड़क पर बिछाकर, उन पर बुलडोजर चला दिया है।
यातायात पुलिस की इस सख्त कार्रवाई के बाद बुलेट बाइक से फायर साउंड निकालने वालों में हड़कंप पहुंच गया है। बता दें कि आजकल बुलेट बाइक में कंपनी फीटेड साइलेंसर को निकालकर तेज साउंड बनाने वाला साइलेंसर युवाओं के बीच काफी ट्रेंड में है, जिससे वे फायर साउंड निकालने की कोशिश करते है।