चट्टान से फिसलते ही गहरी नदी में समाए दो युवक, गोताखोरों ने निकाले शव

चट्टान से फिसलते ही गहरी नदी में समाए दो युवक, गोताखोरों ने निकाले शव

चट्टान से फिसलते ही गहरी नदी में समाए दो युवक, गोताखोरों ने निकाले शव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: October 14, 2020 12:21 pm IST

खंडवा। ओंकारेश्वर के ब्रम्हपुरी घाट में नहाते समय डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है। देवास के बामन खेड़ा थाना अंतर्गत बीएनपी  निवासी गौतम प्रताप लोवंशी और हेमन्त राज नवल नर्मदा नदी में स्नान के लिए यहां आए थे। जिनकी डूबने से मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- पद्मश्री से सम्मानित प्रसिद्ध नृत्यांगना शोभा नायडू का निधन, देश-वि…

दोनों मृतक  बुधवार सुबह चार पहिया वाहन से अपने मित्रों के साथ नर्मदा स्नान एवं ओंकारेश्वर  दर्शन के लिए आए थे ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- ला नीना स्थिति के कारण इस बार कड़ाके की ठंड पड़ सकती है : आईएमडी मह…

दोनों शव निकाल लिए गए है, मृतक युवकों  के परिजनों को सूचना दे दी गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि  ब्रम्हपुरी घाट पर एनएसडीसी द्वारा पानी कम छोड़े जाने और काई  जमा होने से यहां स्नान के दौरान डूबने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। मांधाता पुलिस जांच में जुट गई है।  


लेखक के बारे में