अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक व्यक्ति की मौत, 2 गंभीर

अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक व्यक्ति की मौत, 2 गंभीर

  •  
  • Publish Date - March 4, 2019 / 01:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

कवर्धा। जिला के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर के पास कार अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को गंभीर चोटें आई है। कार कवर्धा से खम्हरिया की ओर जा रही थी। कार के पलटने से होरी लाल गाड़ी में लगभग दो घंटे तक फंसा रहा। जेसीबी की मदद से उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मोहन व दानु गोड़ को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी खम्हरिया के पास ग्राम टेहरी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ग्राम टेहरी निवासी होरी लाल अपने दोस्तों मोहन व दानु के साथ कार से कवर्धा की ओर आए थे। दोपहर में काम निपटाने के बाद वापस बेमेतरा जिला अंतर्गत ग्राम टेहरी जा रहे थे। इसी बीच सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम सिंगारपुर के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ का जवान जम्मू में शहीद, बर्फ में दबकर हुई मौत 

कार के पलटने से मोहन व दानु दूर जा गिरे जबकि होरी कार में ही फंसा रहा। उसे दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं मोहन व दानु को इलाज के लिए लोहारा के सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया गया। दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सहसपुर लोहारा पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।