Watch Video: आंधी से ढह गया निर्माणाधीन मकान, दबकर युवती की मौत

Watch Video: आंधी से ढह गया निर्माणाधीन मकान, दबकर युवती की मौत

  •  
  • Publish Date - May 29, 2019 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि अचानक आए अंधड़ से निर्माणाधीन मकान ढह गया, जिसमें दबकर एक युवती की मौके पर मौत हो गई। युवती की आयु 25 वर्ष बताई जा रही है और उनके दो मासूम बच्चे भी है। इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है। मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: राकेश गुप्ता का आरोप, कहा- आर्थिक लाभ के लिए CGMSC के पूर्व MD और सहायक प्रबंधक ने सांठगांठ कर खरीदी करोड़ों की दवा

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के तरूण नगर इलाके में आंधी से एक निर्माणाधीन मकान ढह गया। इस हादसे में 25 साल की गुड़िया नाम की युवती की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि गुड़िया सब्जी लेने के लिए निकली थी, इसी दौरान निर्माणधीन मकान ढह गया और उसकी चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि भवन निर्माण के दौरान भवन निर्माता द्वारा ने सुरक्षसा के लिए अवश्यक कदम नहीं उठाए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है।

<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/yNQUA4GBx0k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>