नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्टॉकहोम की ‘न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली’ का किया अवलोकन

नगरीय प्रशासन मंत्री ने स्टॉकहोम की ‘न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट प्रणाली’ का किया अवलोकन

  •  
  • Publish Date - January 17, 2020 / 10:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के नेतृत्व में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और आवास एवं पर्यावरण विभाग के संयुक्त दल ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के अध्ययन के लिए स्टॉकहोम गए हुए हैं।

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की महात्मा गांधी को भारत रत्न देने को लेकर ल…

शिव कुमार डहरिया सहित अध्ययन दल द्वारा आज स्टॉकहोम सिटी काउन्सिल के सहयोग से हेमरबी एवं ग्रोजमार्टर क्षेत्र में न्यूमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम प्रणाली से किए जा रहे ठोस अपशिष्ट एकत्रीकरण कार्य का अध्ययन किया। इस प्रणाली के माध्यम से क्षेत्र में घरों से सीधे वेस्ट कलेक्शन सेंटर तक बिना मानव-बल के उपयोग से ठोस अपशिष्ट का परिवहन संभव हुआ है। 

पढ़ें- खराब रहा है डीएसपी देविंदर का पिछला रिकॉर्ड, पकड़ाया तो कहा- बिगाड़…

अध्ययन दल द्वारा स्टॉकहोम में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर किए जा रहे विभिन्न अभिनव प्रयोग जैसे सेन्सर बेस सिंगल इन्लेट स्मार्ट वेस्ट कलेक्शन, ठोस अपशिष्ट से बायो गैस उत्पादन एवं वैज्ञानिक रीति से ठोस अपशिष्ट के निपटान विषय पर चर्चा एवं इसका अवलोकन किया गया। अध्ययन दल में सचिव नगरीय प्रशासन मती अलरमेलमंगई डी., सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग सु संगीता पी. तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

पढ़ें- थ्री स्टार होटल में चल रहा था हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट, छापा मारकर ‘सावधान इं…