शराब पर वैट 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी किया, रिसॉर्ट और बार लाइसेंस की फीस कम

शराब पर वैट 5 से बढ़ाकर 10 फीसदी किया, रिसॉर्ट और बार लाइसेंस की फीस कम

  •  
  • Publish Date - December 15, 2019 / 08:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश। वाणिज्यकर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने अपने एक साल का लेखा जोखा पेश किया। बृजेंद्र सिंह के मुताबिक शराब दुकान खोले बगैर पिछले साल की तुलना में इस साल 17.10 फीसदी अधिक राजस्व प्राप्त हुआ। इस साल 8522 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है। सिंह के अनुसार लगभग 64 शॉप के लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिससे 7 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व मिला।

पढ़ें- नागरिकता बिल पर असम में बढ़ा तनाव, मोदी-शाह से मुलाकात करेंगे सीएम …

मंत्रीजी की माने तो विभाग का उद्देश केवल टैक्स वसूलना नहीं, आमजन के लिए सुविधाएं देना भी है। रजिस्ट्री को लेकर विभाग द्वारा एप तैयार करने की भी बात सामने आई है। एप के जरिए जमीन से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

पढ़ें- गैंगरेप के बाद छात्रा को सिगरेट से दागते रहे आरोपी, दो ने किया सरें…

वाणिज्यिक मंत्री ने बताया कि शराब पर लगने वाला वेट टैक्स को 5% से बढ़ाकर 10% कर दिया गया है। इससे शासन को ढ़ाई सौ करोड रुपए अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हुआ। वहीं अवैध शराब पर रोक के लिए रिसोर्ट बार लाइसेंस की फीस कम की गई। ये कमी वन क्षेत्र व पर्यटन क्षेत्रों में अवैध शराब सेवन को रोकने के लिए किया गया है।

पढ़ें- नागरिकता बिल पर असम में बढ़ा तनाव, मोदी-शाह से मुलाकात करेंगे सीएम ..

राठौर वाणिज्य कर विभाग द्वारा 1 वर्ष में किए गए कार्यों के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक साल 2018-19 में 5300 से ज्यादा राजस्व प्राप्त किया गया।  ये राजस्व पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्व अर्जित करने वाले विभागों से प्राप्त किया है। 5304.77 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया जो कि 10.20 प्रतिशत अधिक है।

पढ़ें- राहुल गांधी के बयान से शिवसेना और कांग्रेस में तकरार, संजय राउत ने सावरकर को .

शहीद पिता की प्रतिमा पर 1 साल की बेटी ने यूं दी श्रद्धांजलि