गर्लफ्रेंड के लिए बनाना चाहता था ‘ताजमहल’ , घर पर रखी रकम हड़पने सोते समय मां का गला घोंटा

गर्लफ्रेंड के लिए बनाना चाहता था 'ताजमहल' , घर पर रखी रकम हड़पने सोते समय मां का गला घोंटा

गर्लफ्रेंड के लिए बनाना चाहता था ‘ताजमहल’ , घर पर रखी रकम हड़पने सोते समय मां का गला घोंटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: August 24, 2020 4:33 am IST

ग्वालियर। जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर में पैसों की खातिर एक बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया।  निर्दयी बेटे ने सोते समय अपनी मां का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी है।

ये भी पढ़ें- बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ बड़े प्रदर्शन की तैयारी में कांग्…

मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। दरअसल जांच में ये तथ्य सामने आया है कि आरोपी अपनी प्रेमिका के लिए सपनों का मकान बनाना चाहता था । इसके लिए वह लगातार परिवारवालों पर दवाब डाल रहा था।

 ⁠

ये भी पढ़ें- बीजेपी के सदस्यता अभियान के खिलाफ कांग्रेस ने दाखिल किया याचिका, 25…

मृतका के पास जमीन बेचने के बाद लाखों रु आए थे, आरोपी बेटे की इस रकम पर निगाह थी। ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर की इस वारदात के बाद इलाके में मातम पसरा है, स्थानीय लोग आरोपी को कलयुगी बेटा बता रहे हैं।


लेखक के बारे में